कंगना ने अब उद्धव के बेटे का नाम लिया, चीन के पास चॉकलेट सोल्जर और संसद सत्र से पहले 17 सांसदों को कोरोना

कंगना रनोत हिमाचल लौट गई हैं, मगर शिवसेना पर उनके हमले बंद नहीं हो रहे। उधर, 4 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट के बाद संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। चलिए, शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ।

आज इन 2 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए 541 करोड़ रुपए के 7 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में एलएसी पर जारी भारत-चीन मामले पर बयान दे सकते हैं।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें

1. मानसून सत्र का पहला दिन, 17 सांसद पॉजिटिव मिले

सोमवार से 17वीं लोकसभा का चौथा सत्र शुरू हुआ। जदयू सांसद हरिवंश राज्यसभा के उप-सभापति चुने गए। संसद के एंट्री पॉइंट पर टेम्परेचर चेक किया गया। अब तक 17 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 12 सांसद भाजपा के हैं। -पढ़ें पूरी खबर

2. कंगना हिमाचल लौटीं, आदित्य पर साधा निशाना

5 दिन मुंबई में बिताने के बाद कंगना हिमाचल लौट गईं। वहां पहुंचते ही ट्वीट किया, “महाराष्ट्र के सीएम की समस्या यह है कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों का पर्दाफाश किया, जो उनके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ घूमते हैं। अब वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं, देखते हैं कि कौन किसे फिक्स करता है।” -पढ़ें पूरी खबर

3. भारत के बड़े लोगों पर चीन की जासूसी नजर

चीनी सरकार से जुड़ी एक बड़ी डेटा कंपनी 10 हजार भारतीय लोगों और संगठनों की निगरानी कर रही है। इनमें प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया समेत 10 हजार बड़े लोगों और संस्थाओं का नाम शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस की इन्वेस्टिगेशन में ये खुलासा हुआ है। -पढ़ें पूरी खबर

4. चॉकलेट सोल्जर

चीनी सैनिक चॉकलेट सोल्जर हैं। यह शब्द जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के नाटक ‘आर्म्स एंड द मैन’ से लिया गया है। जो लोग सेना में पैसों और फायदे के लिए भर्ती होते हैं और गोली का सामना करने से डरते हैं, उन्हें चॉकलेट सोल्जर कहा जाता है। चीन के बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों जब भारत ने लद्दाख की अहम चोटियों पर कब्जा किया, तब एक चीनी अफसर ने काउंटर अटैक करने से इनकार कर दिया। -पढ़ें पूरी खबर

5. भारत-चीन सीमा से शौर्य की सबसे मजबूत कहानी

कर्नल रणबीर सिंह जमवाल तीन बार एवरेस्ट फतह कर चुके हैं। उन्होंने ही भारतीय सैनिकों को 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन और माइनस तापमान के बीच ब्लैक टॉप तक पहुंचाया। वे देश में इकलौते हैं, जो दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों को छूकर लौटे हैं। -पढ़ें पूरी खबर

6. टिकटॉक को खरीदने में ओरेकल ने बाजी मारी

चीनी कंपनी बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने में ओरेकल ने बाजी मारी। हालांकि, बाइटडांस ने इस साझेदारी का खंडन किया। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइटडांस ने टिकटॉक को चलाने के लिए ओरेकल को बतौर टेक्नीकल पार्टनर चुना है। -पढ़ें पूरी खबर

7. अगले महीने से सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी

अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस 30 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसी उम्मीद है कि 1 अक्टूबर से नई गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिल जाए। पूरे देश में मूवी थिएटर 23 मार्च से बंद हैं। मल्टीप्लेक्स में भी कोरोनावायरस से सेफ्टी को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। -पढ़ें पूरी खबर

अब 15 सितंबर का इतिहास

1860: भारत के सबसे बड़े इंजीनियर माने जाने वाले एम. विश्वेश्वरैया का जन्‍म हुआ। इसे देश में इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है।

1876: शरतचंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ।

1959: दिल्ली में दूरदर्शन की शुरुआत हुई।

2008: अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक लीमैन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया घोषित किया। यह वैश्विक मंदी के कारकों में से एक था।

जाते-जाते बात बांग्ला के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार एवं लघुकथाकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय की। आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Kangana now names Uddhav's son, Chocolate Soldier near China and Corona to 17 MPs before Parliament session


https://ift.tt/3iwQEJf
/national/news/kangana-now-names-uddhavs-son-chocolate-soldier-near-china-and-corona-to-17-mps-before-parliament-session-127720534.html

If You have any doubt or query then you can contact us

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post