पिछले 24 घंटे में 81 हजार 911 मरीज बढ़े, 79 हजार 202 मरीज ठीक भी हुए; देश में अब तक 49.26 लाख मामले

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 49 लाख के पार हो गया। 24 घंटे में 81 हजार 911 लोग संक्रमित पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 लाख 26 हजार 914 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 38 लाख 56 हजार 246 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के तीन अन्य विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला तोकस और विशेष रवि भी संक्रमित हो चुके हैं। सिसोदिया समेत तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाए।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में संक्रमितों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 2483 मामले सामने आए। वहीं, एक ही दिन में 29 लोगों की मौत भी हुई है, इनमें सबसे ज्यादा 12 ग्वालियर जिले में। छिंदवाड़ा में 9 और भोपाल में भी 5 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संक्रमण की दर भी 11.9% पर पहुंच गई है। राज्य में इसी रफ्तार से केस बढ़ते रहे तो 21 सितंबर तक कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार अब लोगों को कोरोना की भयावहता के बारे में बताएगी, ताकि लोग डरें और खुद सावधानी बरतें। सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं को सक्रिय होकर कोरोना से बचाव की सावधानियां बतानी होंगी।

2. राजस्थान
राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 1700 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले। 14 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर के 2-2 जबकि धौलपुर, कोटा, सीकर, झालावाड़, करौली और उदयपुर का एक-एक रोगी शामिल है। हालांकि, जोधपुर स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में 9 मौतें बताई गई।

राजधानी जयपुर में मरने वालों की संख्या 301 हो गई है। राज्य की 24% मौतें जयपुर में ही हुई हैं। जयपुर के अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। कोविड टेस्टिंग की बात करें तो मई, जून और जुलाई में जोधपुर आगे था, लेकिन 14 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से जयपुर आगे है।

3. बिहार
राज्य में सोमवार को एक लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में हो रहे टेस्ट के मुकाबले यह संख्या कम है। फिर भी राज्य में 49.9 लाख लोगों के सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
उधर, पटना जिले में सोमवार को 198 मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23924 हो गई है। इनमें 21882 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 1944 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 91% हो गई है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को कोरोना के 17 हजार 66 नए मामले सामने आए, 15 हजार 789 डिस्चार्ज हुए और 257 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हजार 374 हो गई। इनमें 7 लाख 55 हजार 850 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 91 हजार 256 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

5.उत्तर प्रदेश
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के गर्वनर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका रसोइया तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद शुरुआती लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने कल्याण सिंह का भी सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कुल 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


https://ift.tt/2ZGbJJU
/national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-15-september-2020-127720858.html

If You have any doubt or query then you can contact us

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post