मलबे में दबकर 3 की मौत, 3 को बचाया गया, 3 की तलाश जारी; 30 साल पुरानी इमारत में मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

गुजरात में वडोदरा के बावनपुरा में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे समेत तीन लोगों को बचा लिया गया है। अभी तीन लोगों के दबे होने का अनुमान है। सरकारी अमला बचाव अभियान में जुटा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 30 साल पुरानी थी। इसकी मरम्मत का काम चल रहा था।

मलबे से दो शव और एक बच्चे समेत चार लोगों को जिंदा निकाला गया। बाद में इनमें से एक की मौत हो गई।

ज्यादातर पीड़ित मजदूर थे, जो घटना के समय बिल्डिंग में सो रहे थे। मारे गए लोगों के नाम गोपी, राजू और रमेश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में बिल्डिंग का मालिक भी घायल हुआ है। घायलों को शहर के एसएसजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बिल्डिंग के नीचे पर्किंग में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

इमारत एक ओर झुक गई थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत काफी पहले ही एक तरफ झुक गई थी। प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग एक तरफ झुक गई थी। प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।


https://ift.tt/3ikze1H
/national/news/under-construction-building-collapses-in-vadodara-updates-127763498.html

If You have any doubt or query then you can contact us

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post